अक्षय ने पीएम रिलीफ फंड में दिया 25 करोड़ का योगदान, बोले- लोगों का जिंदा रहना ज्यादा जरूरी

अक्षय कुमार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कोरोनावायरस रिलीफ फंड में 25 करोड़ रुपए का योगदान दिया है। सुपरस्टार ने शनिवार को ट्विटर पर इस बात की जानकारी दी है। उन्होंने अपने  ट्वीट में कहा है कि इस समय लोगों की जिंदगी बचाना ज्यादा जरूरी है।


अक्षय कुमार ने पीएम मोदी के ट्वीट को री-ट्वीट करते हुए लिखा है, "इस समय हमारे लोगों का जिंदा रहना सबसे ज्यादा मायने रखता है। इसके लिए हमें कुछ भी और सबकुछ करने की जरूरत है। मैं अपनी बचत में से नरेंद्र मोदीजी के पीएम केयर्स फंड में 25 करोड़ रुपए देने की प्रतिज्ञा करता हूं। आइए जिंदगियां बचाएं। जान है तो जहान है।" दरअसल, पीएम ने अपने ट्वीट में लोगों से कोरोना के खिलाफ लड़ाई में आर्थिक मदद की अपील की है। 


ये सेलेब्स भी कर चुके हैं दान


कॉमेडियन कपिल शर्मा ने प्रधानमंत्री राहत कोष में 50 लाख रुपए जमा कराए हैं। उन्होंने 26 अप्रैल को सोशल मीडिया पर इसका ऐलान करते हुए लिखा था, "यह वक्त है उन लोगों के साथ खड़े होने का जिन्हें हमारी जरूरत है। कोरोना से चल रही इस जंग के लिए पीएम रिलीफ फंड में 50 लाख रुपए का सहयोग कर रहा हूं। साथ ही हर किसी से प्रार्थना करता हूं कि घर पर रहें, सुरक्षित रहें।"